28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

सुनील नरेन ने अपना पहला शतक जड़कर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के ओपनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने मंगलवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के खिलाफ शतक जमाकर रिकॉर्ड्स (records) की झड़ी लगा दी। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 31वें मैच में 56 गेंदों में 109 रन बनाए।

यह भी पढ़ें-IPL-2024: लखनऊ ने पंजाब से छीनी जीत, डेब्यू मैच में मयंक यादव का तहलका

ईडन गार्डन्‍स पर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और छह छक्‍के जड़े। नरेन की पारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए। नरेन (Sunil Narine) की पारी पर जोस बटलर (107*) के शतक ने पानी फेरते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स को 2 विकेट की जीत दिलाई। भले ही केकेआर (KKR) मैच जीतने में असफल रही हो, लेकिन सुनील नरेन ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया।

इसके साथ ही सुनील नरेन (Sunil Narine) केकेआर (KKR) के लिए शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पहले ब्रेडन मैकुलम और वेंकटेश अय्यर शतक लगा चुके हैं। इस मैच में सुनील नरेन (Sunil Narine) ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 6 छक्कों के साथ 109 रनों की पारी खेली है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई आतिशी शॉट्स लगाए।

इसके साथ ही सुनील नरेन (Sunil Narine) आईपीएल (IPL 2024) में शतक लगाने वाले और हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने गए हैं। उन्होंने आईपीएल 2013 में हैट्रिक पंजाब की टीम के खिलाफ हासिल की थी और अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वो राजस्थान की टीम के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही वो शतक और हैट्रिक हासिल करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में नंबर एक पर रोहित शर्मा और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन मौजूद हैं।

Tag: #nextindiatimes #IPL #SunilNarine #KKR

RELATED ARTICLE

close button