39.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

सुभाष चंद्र बोस की जंयती आज, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति व PM मोदी ने नेताजी को किया याद

नई दिल्ली। आज पूरा देश सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती मना रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर आज देश उन्हें नमन कर रहा है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें-रामलला की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा देख बौखलाया पाकिस्तान, दे दिया ये बड़ा बयान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने एक्स हैंडल पर लिखा है,”पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती पर मैं सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता के लक्ष्य के लिए असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। उनके अद्वितीय साहस और करिश्माई व्यक्तित्व ने भारत वासियों को औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध निडरता से लड़ने के लिए प्रेरित किया। उनके ओजस्वी व्यक्तित्व का हमारे स्वतंत्रता संग्राम पर गहरा प्रभाव पड़ा। हमारे देशवासी नेताजी को कृतज्ञतापूर्वक सदैव याद रखेंगे।”

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ ने दी बोस को श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अदम्य भावना और अटूट प्रतिबद्धता हम सभी को प्रेरित करती रहती है। आजादी के लिए नेताजी का आह्वान ‘मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे शक्तिशाली शब्दों में समाहित है, जो इतिहास (history) में आजादी के लिए एक रैली के रूप में गूंजता है। यह दिन भारत को सर्वोपरि रखने और एकजुट, समृद्ध और स्वतंत्र भारत की दिशा में अथक प्रयास करने की याद दिलाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने इस मौके पर एक्स हैंडल पर एक ओजस्वी वीडियो संदेश जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं। आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती पर हम उनके जीवन और साहस का सम्मान करते हैं। हमारे देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहता है।”

Tag: #nextindiatimes #SubhashChandraBose #pmmodi

RELATED ARTICLE

close button