22.7 C
Lucknow
Sunday, December 15, 2024

शेयर बाजार में बढ़त; निफ्टी 102 अंक चढ़ा, सेंसेक्स 545 अंक ऊपर

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों (Stock market) ने नए सप्ताह की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सोमवार को निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों सूचकांकों में मजबूती दिखी। इस दौरान निफ्टी (Nifty) 50 इंडेक्स 0.41 प्रतिशत या 102.10 अंक की बढ़त के बाद 24,956.15 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 545 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 81,770.02 अंक पर खुला।

यह भी पढ़ें-अचानक से लड़खड़ाया शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसले

बाजार (Stock market) के जानकारों के अनुसार वित्तीय परिणामों की तिमाही घोषणाएं और विदेशी निवेशकों की निरंतर गतिविधि इस सप्ताह फोकस में रहेगी। बैंकिंग और मार्केट (Stock market) एक्सपर्ट अजय बग्गा ने बताया, “भारत का ध्यान कमाई के मौसम पर बना हुआ है, जो अब तक औसत से थोड़ा कम रहा है और द्वितीयक बाजारों से एफआईआई की ओर से निरंतर बिकवाली हुई।”

सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर क्षेत्रीय सूचकांकों में निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में वृद्धि हुई, जिसमें 0.19 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई। निफ्टी (Nifty) आईटी ने शुरुआत में 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ बढ़त का नेतृत्व किया। एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ और आयशर मोटर्स ओपनिंग में सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर, कोटक बैंक और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

आज तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा में बजाज हाउसिंग फाइनेंस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स और एचएफसीएल अपने दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करने वाले हैं। सोमवार को अन्य एशियाई बाजारों (Stock market) में मिली-जुली हलचल देखने को मिली, जिसमें जापान के निक्केई में 0.33 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग में 0.31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Tag: #nextindiatimes #Stockmarket #Nifty #Sensex

RELATED ARTICLE

close button