27 C
Lucknow
Sunday, February 2, 2025

एटा में श्री सहस्त्र चंडी दिव्य महायज्ञ प्रारंभ, 9 को आएंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा (Etah) में श्री सहस्त्र चंडी दिव्य महायज्ञ (Sri Sahastra Chandi Divya Mahayagna) के लिए यज्ञशालायें तैयार हो चुकी हैं और आज से आहुतियां लगनी शुरू हो गईं हैं। बता दें इस महायज्ञ में 9 फरवरी को बागेश्वर धाम के पीठाधीस्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) आ सकते हैं। प्रवचन के बाद उनका दरबार लग सकता है जिसकी तैयारियां जारी हैं।

यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर

यह महायज्ञ (Sri Sahastra Chandi Divya Mahayagna) घुँघरी नगरी में हो रहा है; जिसमें महान संतो एवं धर्माचार्यों का समागमहोगा। घुँघरू घंटी के शहर जलेसर के एमजीएम मैदान में आज से श्री सहस्त्र चंडी दिव्य महायज्ञ शुरू हो चुका है। यज्ञ वेदी में नरवर संस्कृत विश्वविद्यालय के 11 विप्राचार्य के द्वारा यज्ञ का अनुष्ठान पूर्ण कराया जाएगा।

11 दिन चलने वाले दिव्य महायज्ञ में 1320 जोड़े हवन वेदी पर बैठ कर आहूतियां देंगे। उसके बाद 4 फरवरी से संतो के प्रवचन प्रारंभ होंगे। इस यज्ञ में बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) भी आ सकते हैं। 4 फरवरी को पुणे के महान संत काली पुत्र कालीचरन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रवचन देंगे।

5 फरवरी को वृन्दावन के कार्ष्णि बाल योगी महाराज, 6 फरवरी को संघ वेद विश्वविद्यालय नरवर के प्रधानाचार्य महेश प्रकाश शर्मा, 8 फरवरी को प्रवचन देगे। द्वारिका पीठेश्वर सदानंद सरस्वती और 09 फरवरी को बागेश्वर धाम के पीठाधीस्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) एवं वृंदावन के रामदेवानंद सरस्वती प्रवचन देंगे।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #DhirendraKrishnaShastri

RELATED ARTICLE

close button