17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले साउथ अफ्रीका टीम एक ट्रॉई सीरीज (Tri Series) खेलेगी। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका (South Africa) के अलावा न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान (Pakistan) टीम भी शामिल होंगी। सीरीज पाकिस्‍तान में ही खेली जाएगी। इस सीरीज के 1 मैच के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को अपनी 12 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्रेज, मिनटों में बिके टिकट

बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। साउथ अफ्रीका (South Africa) मेंस व्हाइट-बॉल के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 08 से 14 फरवरी तक लाहौर और कराची में होने वाली आगामी वनडे ट्राई सीरीज (Tri Series) के लिए टीम पर अपडेट दिया। वाल्टर ने 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ केवल दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सीरीज के पहले मैच के लिए प्रारंभिक 12-खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है।

वनडे टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें डैफाबेट वॉरियर्स के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके, नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी ड्रैगन्स के बल्लेबाज मीका-ईल प्रिंस और उनके घरेलू टीम के साथी तेज गेंदबाज गिदोन पीटर्स शामिल हैं। इसके साथ-साथ हॉलीवुडबेट्स डॉल्फिन के तेज गेंदबाज ईथन बॉश और वॉरियर्स के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को भी टीम में जगह मिली है।

ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना को भी South Africa टीम में शामिल किया गया है। 2023 में भारत के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा बनने के बाद 24 वर्षीय खिलाड़ी को वनडे में दूसरी बार जगह मिली है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी की भी वापसी हुई है। वह बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से उबरकर आ रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #SouthAfrica #triseries

RELATED ARTICLE

close button