23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

आतिशी के अनशन का आज दूसरा दिन, भाजपाइयों पर पानी की बौछार

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के लोग करीब एक महीने से जल संकट (water crisis) से जूझ रहे हैं। एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ जल संकट (water crisis) ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है। इस बीच शुक्रवार (21 जून) को आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने ‘अनिश्चितकालीन उपवास’ की शुरुआत कर दी है जिसका आज दूसरा दिन है।

यह भी पढ़ें-आज से AAP का ‘पानी सत्याग्रह’, अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी मंत्री आतिशी

आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) के कई हिस्सों में लोगों को टैंकरों से पानी भरने के लिए घंटों लंबी कतार में लगना पड़ रहा है। अनिश्चितकालीन अनशन के दूसरे दिन जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। दिल्ली जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने कहा, ‘मैंने हर संभव रास्ता अपना कर देख लिया लेकिन जब किसी भी रास्ते से हरियाणा सरकार (Haryana government) पानी देने को तैयार नहीं हुई तो मेरे पास अनशन पर बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं था।

आगे उन्होंने (Atishi) कहा कि दिल्ली (Delhi) वाले एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं इसलिए मैं कल से अनशन पर बैठी हूं। आज भी पानी की कमी बनी हुई है। कल पूरे दिन भर में 110 MGD पानी कम आया है। मैं अनशन पर तब तक बैठी रहूंगी जब तक हरियाणा सरकार (Haryana government) दिल्ली (Delhi) को पानी नहीं देती है। मैं तब तक खाना नहीं खाऊंगी जब तक दिल्ली के 28 लाख लोगों को हरियाणा से पानी नहीं मिल जाता है।’

उधर दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी Delhi में जल संकट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली (Delhi) में दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय (Delhi Jal Board office) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों (protesters) को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।

Tag: #nextindiatimes #Delhi #Atishi #protest

RELATED ARTICLE

close button