पाकिस्तान। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने दूसरी शादी कर ली है। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से दूसरी शदी की है। शोएब (Shoaib Malik) ने शनिवार को सना के साथ पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें-रामलला की वायरल तस्वीर पर नाराज हुए मुख्य पुजारी, बोले- ‘होगी जांच….’
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बुधवार को लिखा था कि तलाक मुश्किल है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर स्टोरी लगाकर इंग्लिश में लिखा था, ‘शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है, अपनी मुश्किलें खुद चुनें। जीवन आसान नहीं, ये हमेशा ही मुश्किल रहेगा लेकिन हम मुश्किल को चुन सकते हैं। ध्यान से चुनें।’ सानिया (Sania Mirza) के बुधवार को स्टोरी पोस्ट करने के बाद अब शनिवार को शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने दूसरी शादी ही कर ली। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ही नई पत्नी सना जावेद के साथ फोटो पोस्ट कर दूसरी शादी के बारे में बताया।
शोएब मलिक (Shoaib Malik) की दूसरी पत्नी सना जावेद ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की फोटो पोस्ट की। उन्होंने अपने बायो में पति शोएब मलिक का नाम भी जोड़ लिया। पहले उनके अकाउंट पर ‘सना जावेद’ (Sana Javed) लिखा हुआ था लेकिन अब उन्होंने अपने अकाउंट पर ‘सना शोएब मलिक’ लिख लिया। इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनकी भी आखिरी पोस्ट मलिक (Shoaib Malik) के साथ शादी की ही है। जिसका कैप्शन है, ‘अलाहम्दुलिल्लाह, और उन्होंने हमें जोड़े में बनाया।’
बता दें पूर्व इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब (Shoaib Malik) के बीच तलाक (divorce) की खबरें सामने आती रहती हैं। इससे पहले, जुलाई में शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया था। शोएब ने सानिया मिर्जा का नाम अपने बायो से हटा दिया था। शोएब (Shoaib Malik) ने पहले अपने बायो में सानिया मिर्जा को मेंशन करते हुए लिखा था ‘हसबैंड टु ए सुपरवुमन’। उन्होंने बाद में यह लाइन अपने बायो से हटा दी है। इसकी जगह लिखा है- लिव अनब्रोकन। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों जल्द ही एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #ShoaibMalik #SaniaMirza #SanaJaved