43.2 C
Lucknow
Saturday, June 14, 2025

रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की जोड़ी फिर मचाएगी परदे पर गदर

हॉलीवुड। एमसीयू की फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ (Deadpool and Wolverine) में रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) और ह्यू जैकमैन साथ नजर आए। फिल्म बॉक्स ऑफिस (box office) पर ब्लॉकबस्टर रही है। अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर इन दोनों सितारों के फैंस खुश हो जाएंगे। दअरसल रयान रेनॉल्ड्स एक फिल्म पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Coldplay कॉन्सर्ट की वजह से BookMyShow सर्विस ठप, यूजर्स परेशान

इस फिल्म में वे अपने ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ फिल्म के सह-अभिनेता ह्यू जैकमैन और निर्देशक शॉन लेवी (Shawn Levy) के साथ काम करेंगे। यह मार्वल्स की फिल्म नहीं है। खुद रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) ने कहा है कि एमसीयू से इस फिल्म का कोई लेना-देना नहीं है। रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) ने हाल ही में बताया कि वे करीब एक साल से फिल्म लिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक साल से फिल्म लिख रहा हूं। ये फिल्म मैं अपने, ह्यू जैकमैन और शॉन लेवी (Shawn Levy) के लिए लिख रहा हूं। हालांकि, यह मार्वल की फिल्म नहीं है’।

फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी अभिनेता ने गुप्त रखी हैं। उनके विषय में अधिक ब्यौरा नहीं दिया है। हालांकि, अगले प्रोजेक्ट को लेकर उनके उत्साह ने जरूर कुछ संकेत दिए हैं। फिलहाल इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि किसी स्टूडियो की तरफ से इस प्रोजेक्ट को हरी झिंडी मिली है या नहीं। लेकिन, ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ (Deadpool and Wolverine) की सफलता को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक साबित होगी।

आपको बता दें कि डेडपूल 3 से पहले शॉन लेवी और रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) पहले भी साथ काम कर चुके हैं। ‘डेडपूल 3’ से पहले दोनों 2021 की एक्शन कॉमेडी ‘फ्री गाइ’ और टाइम-बेंडिंग साइंस-फाई एडवेंचर ‘द एडम प्रोजेक्ट’ में काम कर चुके हैं। अब आगामी फिल्म के लिए रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) उत्साहित हैं।

Tag: #nextindiatimes #RyanReynolds #ShawnLevy

RELATED ARTICLE

close button