अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में दानिश अली (Danish Ali) के कार्यक्रम में जमकर बवाल हो गया। यहां कांग्रेस और आप (Congress-AAP) कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते कार्यकर्ताओं के बीच लात- घूंसे चलने लगे। जिस समय यह बवाल हुआ उस समय दानिश अली (Danish Ali) और संजय सिंह मंच पर थे।
यह भी पढ़ें-इंसुलिन लेकर AAP कार्यकर्ता पहुंचे तिहाड़, जेल के बाहर जमकर नारेबाजी
आपको बता दें कि कल रात अमरोहा में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली (Danish Ali) की जनसभा चल रही थी। इस कार्यक्रम में सांसद दानिश अली और आप पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे। इस जनसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।
बताया जा रहा है कि मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Congress-AAP) के कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते मामला इतना ज्यादा आगे बढ़ गया कि पार्टी के बड़े नेताओं के सामने ही कार्यकर्ता आपस में हाथापाई करने लगे। हालांकि इस दौरान बीच-बचाव का भी प्रयास किया गया लेकिन (Congress-AAP) कार्यकर्ताओं ने किसी की एक न सुनी। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अमरोहा लोकसभा सीट से दानिश अली (Danish Ali) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मंगलवार रात को गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली (Danish Ali) के समर्थन में एक सभा बुलाई गई थी। इस बीच मंच से कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर पुनीत को उतारने को लेकर हंगामा हो गया। मौके पर मौजूद साजिद खान ने कांग्रेस नेता के साथ मंच पर की जा रही बदसलूकी पर ऐतराज जताया, जिसके बाद कांग्रेस और दूसरी पार्टी (Congress-AAP) के नेताओं से उनकी झड़प हो गई और धक्का- मुक्की शुरू हो गई।
Tag: #nextindiatimes #DanishAli #Congress #AAP