33 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

RG Kar Case: आखिर काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स लेकिन ये सेवा रहेगी बंद

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर (Junior doctors) 42 दिनों के बाद शनिवार सुबह आंशिक रूप से अपनी ड्यूटी पर लौट आए। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College) में ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या (murder) के विरोध में वे ‘काम बंद करो’ आंदोलन पर थे।

यह भी पढ़ें-कोलकाता मामले में CBI ने अभिजीत मंडल की पत्नी को भेजा नोटिस

प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों (Junior doctors) ने कहा कि वे मृतक डॉक्टर के लिए न्याय और राज्य के स्वास्थ्य सचिव को हटाने की मांगों को प्रशासन द्वारा पूरा करने के लिए अगले सात दिनों तक का इंतजार करेंगे। अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे एक बार फिर से काम बंद कर प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि राज्य भर में नौ अगस्त से ही डॉक्टरों (Junior doctors) का प्रदर्शन जारी है। इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई के पास हैं। आरजी कर अस्पताल (RG Kar Medical College) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

प्रदर्शन कर रहे एक जूनियर डॉक्टर (Junior doctors) अनिकेत माहतो ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “हम दोबारा ड्यूटी पर लौट रहे हैं। हमारे सहकर्मी अपने-अपने विभागों में लौट चुके हैं। हम आज सुबह केवल आवश्यक (RG Kar Medical College) इमरजेंसी सेवाओं में लौटे हैं ओपीडी (OPD) में नहीं। कृपया यह न भूलें कि हम केवल अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि उनके अन्य सहयोगी पहले ही राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां वे जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए अभया क्लिनिक (चिकित्सा शिविर) शुरू करेंगे। बता दें आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (RG Kar Medical College) में एक महिला चिकित्सक का शव मिलने के बाद से ही डॉक्टर 9 अगस्त से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे मृतक डॉक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Juniordoctors #RGKarMedicalCollege

RELATED ARTICLE

close button