स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से काफी बेहतर रहा है।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर दर्ज की दूसरी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए आरसीबी (RCB) को उसी के घर में हराना काफी मुश्किल रहने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (Stadium) में आखरी बार साल 2016 में हराया था। ऐसे में उसे इस मैच में जीत हासिल करनी है तो 8 साल से चले आ रहे जीत के इंतजार को खत्म करना होगा।
आईपीएल (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 बार आमना-सामना हो चुका है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने आरसीबी को 12 बार हराया है। वहीं 10 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने बाजी मारी है। दूसरी ओर दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 3 मैचों में से 2 मैचों में आरसीबी (RCB) की टीम को जीत मिली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉप्ले, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज (इम्पैक्ट सब: सौरव चौहान)
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad): ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन (इम्पैक्ट सब: राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल)
Tag: #nextindiatimes #RCB #SunrisersHyderabad