27.1 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

ओलंपिक में पीवी सिंधु की धमाकेदार जीत, मालदीव की खिलाड़ी को दी मात

Print Friendly, PDF & Email

पेरिस। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने पेरिस ओलंपिक (Olympics) 2024 में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है। पांच बार की विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता सिंधु (PV Sindhu) ने महिला एकल स्पर्धा के ग्रुप एम में मालदीव की मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) को सीधे गेमों में धो दिया।

यह भी पढ़ें-Paris Olympics 2024: आज होगा खेलों के महाकुंभ का आगाज

सिंधु (PV Sindhu) ने फातिमा को 21-9, 21-6 से आसान जीत दर्ज की। सिंधु ओलंपिक में अपना तीसरा पदक जीतने के लिए दम लगा रही हैं। सिंधु (PV Sindhu) को पेरिस ओलंपिंक 2024 में 10वीं वरीयता मिली है। रियो ओलंपिक (Rio Olympics) 2016 में रजत और तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली 10वीं वरीय सिंधू ग्रुप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी।

सिंधु (PV Sindhu) की फाातिमा के खिलाफ यह दूसरी जीत है। भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले, 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के दूसरे राउंड में भी अब्दुल रज्जाक को मात दी थी। पूर्व विश्व चैंपियनशिप पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक के साथ सिंधु (PV Sindhu) ने खुद को भारतीय बैडमिंटन इतिहास में शीर्ष महिला एकल खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित किया है।

सिंधु (PV Sindhu) ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक और रियो ओलंपिक (Rio Olympics) 2016 में रजत पदक जीता था। वह ओलंपिक इतिहास में दो पदक जीतने वालीं भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। हालांकि पेरिस ओलंपिक में इस जीत के साथ अब सिंधु (PV Sindhu) दूसरे ग्रुप-मैच में 31 जुलाई को एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा का सामना करेंगी और उस मैच में उनकी नजरें जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर होगी।

Tag: #nextindiatimes #PVSindhu #olympics

RELATED ARTICLE

close button