37.7 C
Lucknow
Wednesday, April 16, 2025

पंजाब ने गुजरात को दी जबरदस्त पटखनी, शशांक सिंह ने खेली तूफानी पारी

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 (IPL 2024) 17वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो शशांक सिंह रहे। उन्होंने 111 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को लक्ष्य तक पहुंचाया। 32 साल के इस ऑलराउंडर ने 29 में 61 रन की तूफानी पारी खेली। शशांक (Shashank Singh) अपनी 61 रनों की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: राजस्थान ने मुंबई को दी करारी मात, चमके रियान पराग

इस बेहद रोमांच मैच में पंजाब (Punjab Kings) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शुभमन गिल (89) की दमदार पारी की बदौलत चार विकेट पर 199 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आखिरी ओवर 7 विकेट खोकर 200 रन बनाकर 3 विकेट से जीत लिया।

एक समय पंजाब (Punjab Kings) की टीम ने 111 रन पर अपने 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। फिर अज्ञात बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 29 गेंदों पर 61 रन बनाकर पंजाब किंग्स को मैच जिताया। शशांक सिंह (Shashank Singh) को आखिरी ओवरों में आशुतोष शर्मा (17 गेंदों पर 31 रन) का भी अच्छा साथ मिला। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की यह दूसरी जीत है।

बता दें कि इस मैच में जिस शशांक सिंह (Shashank Singh) ने पंजाब किंग्स की लाज बचाई, इस सीजन के लिए पिछले साल हुई नीलामी में उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालिक प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह को यह कहते हुए अपनी टीम में शामिल करने से इनकार कर दिया था कि उन्हें इसी नाम के दूसरे खिलाड़ी ने धोखा दिया है। टीम 19 साल के शशांक को खरीदना चाहती थी, लेकिन 32 साल के शशांक सिंह (Shashank Singh) को खरीद लिया। लेकिन अब जिस तरह से उनका बल्ला चल रहा है, उससे टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती पर कोई अफसोस नहीं होगा। खैर, ये विवाद पुराना है।

Tag: #nextindiatimes #IPL2024 #PunjabKings

RELATED ARTICLE

close button