22 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

‘केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा ने गुंडों से कराया हमला’, AAP का बड़ा आरोप

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर हमला कराने का आरोप लगाते हुए फिर आमने सामने आ गए। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली के गोल मार्केट के पास चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार दोपहर उनके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की कार पर BJP कार्यकर्ताओं ने पत्थर फेंककर हमला किया।

यह भी पढ़ें-’40 लाख रु. चाहिए…’, चुनाव लड़ने के लिए CM आतिशी ने जनता से मांगा चंदा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता कर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की कार पर हंगामे को लेकर नई दिल्ली से भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा है। वहीं नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल की गाड़ी ने नई दिल्ली के मतदाताओं को टक्कर मारी। पूर्व सीएम के इशारे पर तीनों कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चड़ाई गई है। वो पहले मतदाताओं को चोट पहुंचाते हैं, फिर पथराव का रोना रोते हैं।

आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला करने में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं। वे प्रवेश वर्मा के लोग हैं और उनके द्वारा अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में राहुल उर्फ सेंकी का नाम आया है। उन पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।”

इसी कड़ी में आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “दिल्ली में सरेआम गुंडागर्दी चल रही है। प्रवेश वर्मा का प्रचार करने वालों का मकसद क्या है। आए दिन केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला किया जा रहा है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी हैं। केजरीवाल को जान से मारने का प्रयास किया गया। साफ तौर पर दिख रहा है कि इस प्रयास में दिल्ली पुलिस गुंडों के साथ शामिल है। इसलिए इन गुंडों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी। “

Tag: #nextindiatimes #AAP #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button