पटना। जनसुराज नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) और सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। यह विवाद BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद शुरू हुआ। प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के साथ सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे। तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
यह भी पढ़ें-BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद; 700 अज्ञात पर केस
इस घटना के बाद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से नाराज दिख रहे हैं। इस वीडियो में कंबल को लेकर भी बहस हो रही है।दरअसल, रविवार रात पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ये अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे। प्रशांत किशोर इन अभ्यर्थियों के साथ मार्च कर रहे थे। गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के पास पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना के बाद पप्पू यादव ने एक वीडियो शेयर किया।
इस वीडियो में अभ्यर्थी प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) से बहस करते दिख रहे हैं। कंबल के मुद्दे पर भी दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) और छात्रों के बीच हुई बहस को दिखाया गया है। इसमें छात्र प्रशांत किशोर का विरोध करते हुए नजर आते हैं। इस पर प्रशांत किशोर कहते हैं कि कौन कौन यहां छात्र आए हैं? अभी नए नए नेता बने हैं।
इस पर छात्र जवाब देते हैं कि नेता आप हैं हम नहीं हैं। इसकी प्रतिक्रिया देते हुए पीके (Prashant Kishore) सख्त तेवर में कहते हैं कि अभी कंबल हमसे मांगे हो और हमसे ही नेतागिरी कर रहे हो। वहीं छात्र कहते हैं कि आप कंबल देकर धौंस दिखा रहे हैं क्या? आज जब धेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज़ हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली?
Tag: #nextindiatimes #BPSC #PrashantKishore