27 C
Lucknow
Tuesday, September 2, 2025

एटा में अब सड़क पर पिलाई शराब तो होगी कठोर कार्रवाई, चौकी प्रभारी ने दिया निर्देश

एटा। एटा (Etah) जिले में अब सड़क पर शराब (alcohol) पिलाने वाले रेहड़ियों और ठेला लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी। इसको लेकर इंद्रपुरी चौकी प्रभारी पारस त्यागी ने पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण भी किया। पुलिस ने सभी को सख्त चेतावनी दी कि यदि सड़क पर शराब पीते या पिलाते पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर

आपको बता दें कि रेलवे रोड और बस स्टैंड पर ठेलो पर शराब (alcohol) पिलाने वालों की छात्राओं और महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की थी। शराब की दुकानों के बाहर बने खोखे और ठेलों और पास की गलियों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। इससे न केवल आम राहगीरों मौहल्ले वासियों, रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्रियों बल्कि मेडिकल कॉलेज जाने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय महिलाओं, किशोरियों और छात्राओं ने शराबियों की अभद्रता और असुरक्षित माहौल को लेकर अभी तक की बार पुलिस से शिकायत की जा चुकी है, जिसके बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई अमल में लाई नहीं लाई गयी है। कार्यवाही के स्थान पर खाना पूर्ति कर ऐसे शराबियों को संरक्षण मिल रहा है जिससे यह खुलेआम सड़क पर बैठ कर शराब (alcohol) पीने से भी नहीं डरते?

पुलिस ने शराब (alcohol) पीने और पिलाने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है। रेलवे रोड, जीटी रोड सहित बस स्टैंड पर शराब की दुकानों के बाहर खड़े ठेलो पर शराब पिलाने वाले और पीने वालों को अब दण्डित किया जायेगा। चौकी प्रभारी पारस त्यागी ने बताया कि खुली सड़क पर शराब पिलाते और पीते कोई भी मिलेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #alcohol

RELATED ARTICLE

close button