26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

मुंबई ने RCB से 7 विकेट से जीता मैच, ईशान-सूर्या ने खेली तूफानी पारी

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। मुंबई इंडियनस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 25वें मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव के दमदार अर्धशतकों की मदद से एमआई (MI) ने आरसीबी को 27 गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। मुंबई (MI) की यह लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें-IPL-2024: लखनऊ ने पंजाब से छीनी जीत, डेब्यू मैच में मयंक यादव का तहलका

आरसीबी (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई (MI) ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच आसानी से जीत लिया। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव व ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तूफानी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। जबकि इशान किशन ने 34 गेंदों में 69 रन पारी खेली। साथ ही रोहित शर्मा (38) के साथ शतकीय साझेदारी करके मुंबई इंडियंस को जबरदस्त शुरुआत दिलाई।

इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली। आरसीबी (RCB) के लिए आकाश दीप, विजय कुमार विशाक और विल जैक्स को एक-एक विकेट मिला। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी (RCB) ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। आरसीबी (RCB) के लिए रजत पाटीदार ने 50 रनों की पारी खेली। जबकि दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रनों की तूफानी पारी खेली बनाए।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 61 रन बनाए। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 21रन देकर 5 विकेट झटके। बता दें कि यह 11वीं बार था जब आरसीबी (RCB) 190 से अधिक के स्कोर का बचाव करने में विफल रही है। 9वीं बार, मुंबई इंडियंस (MI) ने 190 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया, जो पंजाब किंग्स के साथ किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है।

Tag: #nextindiatimes #RCB #MI #IPL2024

RELATED ARTICLE

close button