23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बिहार की कई ट्रेनें हुई रद्द, मिचौंग तूफान के चलते लिया गया फैसला

Print Friendly, PDF & Email

पटना। आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में ‘मिचौंग’ तूफान के कारण बिहार से वहां आने-जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। तीन दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। बेंगलुरु से खुलने वाली एसएमभीबी-दानापुर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें- त्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की धड़कनें तेज, फिसलती सीट पर फिर से BJP की पकड़

यह गाड़ी पांच दिसंबर को बेंगलुरु से खुलने वाली थी। चार दिसंबर को खुलने वाली बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल तथा छह दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेनें भी रद कर दी गईं हैं। तीन, चार, पांच दिसंबर को बेंगलुरु से खुलने वाली एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस तो पांच, छह एवं सात दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस रद रहेगी।

गया से तीन दिसंबर को खुलने वाली गया-चेन्नई एक्सप्रेस रद कर दी गई है। पटना से पांच व सात दिसंबर को खुलने वाली पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है। जमालपुर-भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब परिचालन लगातार बना है। इसके कारण हजारों रेलयात्री परेशान हैं।

बताया गया कि शनिवार को उधना-मालदा टाउन छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची , जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस नौ घंटे अनिश्चित विलंब से चली। बताया गया की 09011 डाउन उधना-मालदा टाउन छठ स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 4:20 बजे है, लेकिन यह ट्रेन अनिश्चित विलंब से चलकर अपराह्न 14:40 बजे जमालपुर पहुंची। वहीं आनंद विहार से चलकर भागलपुर को जाने वाली 22406 डाउन आनंद विहार- भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस भी लगभग 9 घंटे अनिश्चित विलंब से चली।

Tag: #nextindiatimes #train #indianrailway #bihar

RELATED ARTICLE

close button