प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के मामले में संदिग्ध चल रहे बल्ली पंडित (Balli Pandit) को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बमों का जखीरा बरामद हुआ है। रंगदारी के मामले में नाम आने के बाद पुलिस ने खोजबीन की तो वह पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें-अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर योगी सरकार सख्त, कुर्क होगी जमीन
खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के शूटर बल्ली पंडित (Balli Pandit) उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार को सरेराह तमंचा सटाकर दो लाख रंगदारी मांगी। 20 हजार रुपये भी ले लिए। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने रात में ही ताबड़तोड़ दबिश दी। साथ ही देर रात उसे चकिया (Chakia) से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 10 बम भी बरामद किए। थाने में देर रात तक उससे पूछताछ जारी थी।
मामले की जानकारी पर अफसरों ने अलग-अलग टीमें लगाकर आरोपी की तलाश शुरू कराई। धूमनगंज (Dhumanganj) से लेकर पूरामुफ्ती और खुल्दाबाद में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान ही देर रात चकिया इलाके से बल्ली (Balli Pandit) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक झोला बरामद हुआ है जिसमें 10 बम मिले हैं। पुलिस देर रात तक उससे पूछताछ में जुटी रही जबकि अफसर कुछ बोलने से इंकार करते रहे। एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर सिर्फ इतना बताया कि बल्ली पंडित (Balli Pandit) की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक धूमनगंज के नीवा का रहने वाला बल्ली पंडित (Balli Pandit) हार्डकोर अपराधी है। वह धूमनगंज (Dhumanganj) थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। साबरमती जेल (Sabarmati jail) में रहने के दौरान वह अतीक के इशारे पर जमीन पर कब्जे और रंगदारी मांगने की वारदातों को अंजाम देता रहा। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बाद उसका नाम तब चर्चा में आया जब उसका शाइस्ता परवीन के साथ वीडियो वायरल हुआ।
Tag: #nextindiatimes #BalliPandit #Dhumanganj