लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) में पीजीआई (PGI) के ऑपरेशन थियेटर में सोमवार को आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति के मौत की खबर है। मौके पर फायर ब्रिगेड (fire brigade) की कई गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें-फिर डरा रहा कोरोना, 5 लोगों की मौत, WHO ने जारी की एडवाइजरी
पीजीआई (PGI) लखनऊ की ऑपेशन थिएटर (ओटी) में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। ओटी में 2 लोगों के फंसे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर के फटने से आग लगी है।
लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई (PGI) अस्पताल में सोमवार को अचानक से आग लग गई। जानकारी के अनुसार, आग अस्पताल के पुराने ओपीडी (OPD) भवन में लगी है। बताया जा रहा है कि यहां एक वेंटिलेटर फट गया, जिसके बाद आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई। अभी तक इस आगे से दो लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की जानकारी सामने आई है। पूरे अस्पताल (hospital) को खाली करा लिया गया है। मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं।
आपको बता दें इससे पहले लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट (Aminabad Market) में आग लग गई थी। आग बहुत भयंकर थी, लेकिन अतिक्रमण (encroachment) होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई थी, जिससे काफी ज्यादा नुकसान हुआ था।
Tag: #nextindiatimes #PGI #lucknow #fire #patient