39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

सत्र के आखिरी दिन नहीं चली लोकसभा, ओम बिरला ने विपक्ष को दी ये सलाह

नई दिल्ली। संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र आज समाप्त होने जा रहा है। आज संसद (Lok Sabha) की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बाहर परिसर में पक्ष-विपक्ष का संग्राम देखने को मिल रहा है। भाजपा (BJP) सांसद जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। वहीं विपक्षी सांसद चौक से संसद की ओर मार्च कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-‘कुछ लोगों की जिंदगी…’, ICU में भर्ती BJP सांसद पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

उधर आज जैसे ही लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई है। Lok Sabha के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज भाजपा बीते दिन संसद में हुए धक्का मुक्की कांड को लेकर हमलावर है।

वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा सांसदों पर धक्का देने के आरोप लगाए हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। BJP सांसद ने कहा कि राहुल ने सदन का भी अपमान किया है। ओम बिरला को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि अमित शाह (Amit Shah) के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

BJP नेता ने कहा कि मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना चाहिए और जब तक फैसला नहीं आता तब तक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा (Lok Sabha) से निलंबित किया जाना चाहिए। उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए बयान और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस आज देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी।

Tag: #nextindiatimes #BJP #LokSabha #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button