डेस्क। बाबा वेंगा (Baba Venga) ने दुनिया के सर्वनाश को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं। कई लोगों का कहना है कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां धीरे-धीरे सच हो रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बाबा वेंगा ने पहलगाम हमले (Pahalgam attack) को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। दरअसल इस हमले को बाबा वेंगा की 2043 तक दुनिया में इस्लाम के शासन की भविष्यवाणी (prediction) से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें-आप जानते हैं क्या होता है कलमा? जानिए मुसलमान इसे कब और क्यों पढ़ते हैं
इतना ही नहीं बाबा वेंगा (Baba Venga) ने 2025 से दुनिया की तबाही की शुरुआत जैसी भी गंभीर भविष्यवाणी (prediction) की थी, जिसको लेकर दुनिया की बड़ी आबादी सहमी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाबा वेंगा कौंन है? दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा भी शामिल हैं। बुल्गारिया में बाबा वेंगा एक फकीर थीं जिन्हें बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है।

बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया के स्ट्रुमिका नामक स्थान पर हुआ था, जो अब उत्तरी मैसेडोनिया में स्थित है। बाबा वेंगा (Baba Venga) की 12 साल की उम्र में ही आंखें खराब हो गई थीं। बाबा वेंगा जब छोटी थी, उस समय वेंगा के पिता को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बुल्गेरियाई सेना में भर्ती किया गया था। वहीं वेंगा की मां की जल्द ही मौत हो गई थी। जिसके कारण वेंगा को अपनी युवावस्था के अधिकांश समय के लिए पड़ोसियों और करीबी पारिवारिक मित्रों की देखभाल और उनके द्वारा दिए गये दान पर निर्भर रहना पड़ता था।
दुनिया भर में वेंगा (Baba Venga) की लोकप्रियता द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई थी। उनकी 11 अगस्त 1996 को मौत हुई थी। उनके मरने के बाद भी उनके अनुयायियों और शोधकर्ताओं का मानना है कि उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां की हैं। बाबा वेंगा ने बताया था कि आंखों की रोशनी जाने के बाद उनको भविष्यवाणी करने की शक्ति मिल गई। उनका कहना था कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को हर साल जनवरी में सार्वजनिक किया जाता है।
Tag: #nextindiatimes #BabaVenga #prediction