27.1 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

KKR और LSG होगी आमने-सामने, लखनऊ को इस खिलाड़ी की खलेगी कमी

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium) में आज रात खेला जाएगा। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर हिसाब बराबर करने उतरेगी। हालांकि टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव (mayank yadav) चोट के कारण IPL 2024 के बाकी बचे लीग मैचों से बाहर हो गए हैं; जिसकी कमी टीम को खलेगी।

यह भी पढ़ें-IPL-2024: लखनऊ ने पंजाब से छीनी जीत, डेब्यू मैच में मयंक यादव का तहलका

बता दें मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर कम स्कोर वाले मैच में 24 रन से मात देने के बाद केकेआर को नाम 14 अंक हो गए है और टीम प्लेऑफ (playoff) क्वालीफिकेशन के बेहद करीब है। ऐसे में लोकेश राहुल की अगुआई में एलएसजी (LSG) पर दबाव होगा कि वह श्रेयस अय्यर की टीम के खतरे से बचने का रास्ता खोजे। केकेआर ने इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में लखनऊ (LSG) को हराया था और अब लखनऊ (LSG) की कोशिश अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता से बदला लेने की होगी।

बात करें अगर मौसम की तो रविवार की शाम को इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) के आसपास मौसम साफ रहने वाला है। गर्मी ज्यादा पड़ने वाली है। बारिश की कोई संभावना नहीं है और आकाश भी साफ रहेगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है तो दूसरी पारी में 151 रन ही बन पाते हैं। लखनऊ (LSG) ने ही यहां आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर किया है और उनके खिलाफ ही राजस्थान रॉयल्स ने सबसे बड़ी चेज दर्ज की थी।

यह विकेट शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। यहां अब तक 66 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं तो 41 विकेट स्पिनर्स की झोली में आए हैं। यहां खेले गए पिछले 3 में से दो मैच लखनऊ (LSG) ने जीते हैं। हालांकि इस सीजन पिछले 5 मैचों की बात करें तो दोनों टीमों की स्थिति एक समान हैं। लखनऊ (LSG) और कोलकाता ने पिछले 5 में से 3-3 मैच जीते हैं और 2-2 गंवाए हैं।

Tag: #nextindiatimes #KKR #LSG #IPL2024

RELATED ARTICLE

close button