28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

चुनाव से पहले केजरीवाल का दिल्लीवासियों के लिए एक और बड़ा ऐलान…

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में चुनाव (elections) से पहले आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में अब 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले ही 24 घंटे बिजली (electricity) की सप्लाई हो रही है। अब हम 24 घंटे पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले केजरीवाल का नया दांव, दलित छात्रों के लिए कर दी बड़ी घोषणा

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली के एक-एक घर में 24 घंटे साफ पीने का पानी पहुंचाने का हमारा सपना था और आज इस बहुत बड़े सपने की शुरुआत हो रही है। राजेन्द्र नगर विधानसभा के पांडव नगर के DDA फ्लैट के एक और घर में अरविंद केजरीवाल डायरेक्ट नल से पानी पीकर घरों में 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई की शुरुआत की। इस दौरान दिल्ली (Delhi) की सीएम आतिशी भी मौजूद थीं।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में ढाई हजार ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। दिल्ली में प्लांट लगाकर पानी से अमोनिया को दूर करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में तेजी से जल क्रांति फैलेगी। दिल्ली (Delhi) के पूर्व सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनावी जुमले नहीं सुनाता। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो कहता है, वो करके भी दिखाता है। मैं हवा में बात नहीं करता।

उन्होंने (Arvind Kejriwal) कहा कि हमने वादा किया था कि दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी पहुंचाएंगे। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है। राजेंद्र नगर विधानसभा में जाकर मैंने ख़ुद टोंटी से पानी पिया, पानी एकदम साफ-सुथरा है। अब पूरी दिल्ली (Delhi) को नल से 24 घंटे साफ पानी मिलेगा।

Tag: #nextindiatimes #AAP #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button