19.9 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत, खट्टर की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका देते हुए कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने भाजपा (BJP) का थमन थाम लिया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री रहे आप के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने रविवार (17 नवंबर) को पार्टी छोड़ दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की जनता के प्रति प्रतिबद्धता उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं में पीछे छूट गई है।

यह भी पढ़ें-‘आप’ को तगड़ा झटका, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी पार्टी

आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने के 24 घंटे बाद वह सोमवार (18 नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं मनोहर लाल खट्टर, हर्ष मल्होत्रा और दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में की मौजूदगी में गहलोत (Kailash Gehlot) भाजपा की सदस्यता ली।

कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा कि जो नैरेटिव बनाया जा रहा है कि मैंने ईडी या सीबीआई के दबाव में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ी है, वह गलत है। मैं पेशे से वकील हूं। मैंने अपनी वकालत छोड़ी और आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ क्योंकि हमें एक पार्टी में एक व्यक्ति में उम्मीद दिखी। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना था।

इससे पहले दिल्ली पूर्व सीएम व आप (AAP) के संयोजनक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने इस्तीफे में कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा था कि “लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं।” गहलोत ने दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए ‘शीशमहल’ जैसे कुछ ‘शर्मनाक’ विवादों का भी जिक्र किया और कहा कि इससे सभी को संदेह होता है कि क्या हम अब भी खुद को ‘आम आदमी’ मानते हैं।

Tag: #nextindiatimes #AAP #BJP #KailashGehlot

RELATED ARTICLE

close button