30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

महाराष्ट्र में बढ़ रहा ISIS का नेटवर्क, संपर्क में 50 युवक; NIA का बड़ा खुलासा

मुंबई। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में कम से कम 50 युवक प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS के संपर्क में हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी जोहेब खान मोहम्मद के खिलाफ कोर्ट में पेश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की चार्जशीट (charge sheet) से यह जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु में पाकिस्तानी संगठन से जुड़े 10 ठिकानों पर NIA का छापा

चार्जशीट में एनआईए (NIA) ने कहा है कि धार्मिक कट्टरता के नाम पर आतंकवाद (terrorism) फैलाने वाले आईएसआईएस (ISIS) का नेटवर्क छत्रपति संभाजीनगर जिले में बढ़ गया है। एनआईए (NIA) की टीम ने 15 फरवरी को छत्रपति संभाजीनगर शहर (city) में छापा मारकर हरसुल इलाके से जोहेब खान मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। एनआईए (NIA) की टीम जोहेब से गहन पूछताछ कर रही है।

चार्जशीट (charge sheet) के मुताबिक जोहेब खान लीबिया के आईएसआईएस (ISIS) संगठन के गुर्गे शोहेब के संपर्क में था और भारत में किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। इसके लिए शोहेब को लीबिया से पैसे भी भेजे गए थे। शोहेब इस पैसे का इस्तेमाल छत्रपति संभाजीनगर के युवाओं को आईएसआईएस (ISIS) से जोड़ने में कर रहा था। शोएब भारत में किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद अफगानिस्तान या तुर्की भागने की तैयारी में भी था लेकिन NIA ने उसकी साजिश को अंजाम देने से पहले ही उजागर कर दिया।

बता दें कि एनआईए (NIA) भारत में आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। पिछले 18 महीनों में उसने आतंकवाद (terrorism) और जाली भारतीय मुद्रा समेत कई मामलों में 100 से ज्यादा आरोपियों को सजा सुनाई है। आतंकवाद (terrorism) निरोधी एजेंसी ने 2023 में 27 मामलों में 79 आरोपियों को सजा सुनाई थी।

Tag: #nextindiatimes #NIA #ISIS

RELATED ARTICLE

close button