हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 66वें मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Hyderabad) और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना था लेकिन बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द कर दिया गया। जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।
यह भी पढ़ें-दिल्ली की जीत से बदल गए सारे समीकरण, राजस्थान को मिला बड़ा फायदा
इसके साथ ही पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Hyderabad) प्लेऑफ (Playoffs) में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। हैदराबाद (Hyderabad) के अब 15 अंक हो गए और ये तय हो गया कि हैदराबाद टॉप-4 में रहेगी। अगर हैदराबाद की टीम रविवार को पंजाब किंग्स खिलाफ होने वाले मैच में जीत जाती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। यानी अब प्लेऑफ में एक ही टीम पहुंच सकती है।
ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच दिलचस्प हो गया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Hyderabad) के प्लेऑफ में पहुंचने का मतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। अब सीएसके (CSK) और आरसीबी का मैच नॉकआउट हो गया है। इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
हालांकि इस मैच में नेट रन रेट भी देखा जाएगा। हैदराबाद (Hyderabad) बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच रद्द होने से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। प्वाइंट टेबल में सीएसके (CSK) तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है। गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस पहली आईपीएल टीम (IPL 2024) भी बन गई जिसके मैच लगातार रद्द किए गए। इससे उनके आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीज़न का निराशाजनक अंत भी हुआ।
Tag: #nextindiatimes #IPL2024 #Hyderabad #CSK