31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

नए साल के पहले दिन भारतीय करेंसी को डॉलर से मिला झटका

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आज से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है, इसी के साथ वर्ष 2024 का आगाज भी हो गया है। 1 जनवरी 2024 को डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। यह गिरावट शेयर बाजार (stock market) में आई नरमी और डॉलर (dollar) इंडेक्स की मजबूती की वजह से आई है।

यह भी पढ़ें-नए साल पर मिला तोहफा, सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें अब क्या है कीमत

फॉरेक्स ट्रेडर के अनुसार रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भारतीय करेंसी को समर्थन दिया है। विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा (US currency) की मजबूती से नकार दिया गया है। रुपया डॉलर (dollar) के मुकाबले 83.18 पर खुला, फिर गिरकर 83.19 पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 3 पैसे टूटकर 82.75 पर हुआ बंद  | Moneycontrol Hindi

आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.15 की शुरुआती ऊंचाई को भी छू गया। बीते कारोबारी हफ्ते में डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 83.16 पर बंद हुआ। दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा (US currency) की मजबूती बताने वाला डॉलर (dollar) इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.33 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.14 प्रतिशत गिरकर 77.04 डॉलर प्रति बैरल पर है।

आज शेयर मार्केट (stock market) में लाल निशान पर खुला है। आज भी बाजार अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 74.33 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,165.93 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 4.85 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 21,726.55 अंक पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक ने 1,459.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Tag: #nextindiatimes #dollar #stockmarket #currency

 

 

 

 

RELATED ARTICLE