34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

नए साल पर मिला तोहफा, सस्ता हुआ सिलेंडर, जानें अब क्या है कीमत

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। नए साल के पहले ही दिन एलपीजी (LPG) के दामों में कटौती की गई है। कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। आज 1 जनवरी को सुबह-सुबह OMCs ने 19kg वाले कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दाम में 1.50 रुपए की कटौती की है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम लीग के बाद अब तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगा बैन

आज से नया वर्ष 2024 शुरू हो गया है। महीने की पहली तारीख को (LPG) सिलेंडर की कीमत अपडेट होती है। उम्मीद की जा रही थी कि नए साल पर सिलेंडर (commercial cylinder) की कीमतों में कटौती की गई। इंडेन ऑयल (Indane Oil) ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। आपको बता दें कि आज कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है।

LPG Cylinder New Rate: सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, LPG सिलेंडर हुआ सस्ता - LPG  cylinder prices reduced, know the new rate

ऑयल मार्केटिंग (Oil marketing) कंपनियों ने देश भर में एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमत को अपडेट कर दिया है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है। वहीं घरेलू सिलेंडर (LPG) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आई कटौती एक तरह से नया साल का तोहफा है।

राजधानी दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर (LPG) की कीमत 1755.50 रुपये है, वहीं कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1869.00 रुपये है। आज देश भर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत केवल 1.50 रुपये कम की गई है। मुंबई में आज कमर्शियल सिलेंडर 1708.50 रुपये में मिलेगा। वहीं, चेन्नई में 1924.50 रुपये में मिलेगा। घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। इंडियन ऑयल वेबसाइट के अनुसार आखिरी बार इनकी कीमतों को 30 अगस्त 2023 को सिलेंडर के दाम में कटौती है।

Tag: #nextindiatimes #LPG #cylinder #price

RELATED ARTICLE