32 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

एटा में दबंग कोटेदार गरीबों के निवाले पर डाल रहा डाका, डीलर ने दी धमकी

एटा। एटा (Etah) जिले में दबंग कोटेदार गरीबों के निवाले पर डाका डाल रहे है और इतना ही नहीं वीडियो में खुलेआम कम राशन तोलने की भी बात कर रहा है। अब तमाम सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म्स पर इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत करने पर डीलर (dealer) ने जान से मारने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें-एटा में 3 साल की मासूम से हैवानियत, चॉकलेट का लालच देकर भतीजी से रेप

दरअसल एटा (Etah) के अवागढ़ विकास खंड के खेड़ा नूंह गांव में राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सरकारी विद्यालय की रसोईया अनीता देवी ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह से मिलकर राशन डीलर (dealer) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नूंहखेड़ा गांव में राशन डीलर की बड़ी लूट सामने आयी है। गरीब कार्डधारकों को कम राशन देने का राशन डीलर का कबूलनामा वीडियो में कैद हो गया है।

राशन डीलर (dealer) धर्मवीर ने कहा कि नीचे से ऊपर तक सब शामिल है,सबको जाता है हिस्सा, क्या अब कोई कार्यवाही करेगा प्रशासन? शिकायतकर्ता पीड़िता ने भ्रष्टाचार का वीडियो बनाया तो डीलर (dealer) ने घर पहुंचकर जान से मारने तक की धमकी दे डाली। पीड़िता कार्ड धारक ने एटा (Etah) डीएम से इसकी शिकायत की है और डीलर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वायरल वीडियो में कोटेदार ने कबूला की पूरे (Etah) जिले में कोई डीलर गरीबो को राशन पूरा नहीं दे सकता। आपको बता दें कि (Etah) जिले में पहले भी राशन डीलरों की दबंगई और कम राशन तौलने की कई वीडियो वायरल हो चुकी है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #dealer

RELATED ARTICLE

close button