40.5 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

एटा में बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, करंट लगने से हुई मौत

एटा। एटा (Etah) के अलीगंज कस्बे के मोहल्ला मेवातियान में शादी (wedding) वाले एक घर में मातम पसर गया। यहां बहन की डोली से पहले भाई की अर्थी उठी। दरअसल यहां ई-रिक्शा में करंट (electric shock) आने से उसके चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद शादी वाले घर में माहौल ग़मगीन हो गया।

यह भी पढ़ें-एटा में युवती से शादी करके फरार हुआ पुलिसकर्मी, हुआ हाईप्रोफाइल ड्रामा

मोहल्ला मेवातियान निवासी सुभाष के घर में शादी का माहौल था। उनकी बेटी पिंकी शादी (wedding) की बुधवार को बरात आनी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। तभी सोमवार रात ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगाते वक्त पिंकी के छोटे भाई सौरभ (18) करंट (electric shock) लगने से बेहोश होकर गिर पड़ा। जहां नाच-गाना चल रहा था, थोड़ी ही देर में चीत्कार मच गया।

परिजन electric shock से बेसुध जमीन पर पड़े युवक को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सौरभ दिल्ली में रहकर कोई नौकरी करता था। बहन की शादी (wedding) को लेकर कुछ दिन पहले ही यहां आया था। उसकी मौत के बाद परिजन ने पोस्टमार्टम और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वेश ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब मृत अवस्था में युवक को लाया गया था। उसकी मौत बिजली का करंट (electric shock) लगने की वजह से हुई थी। शादी (wedding) के लिए घर की साज-सज्जा करा ली गई थी। द्वार फूलों और झालरों से सजा हुआ था। कार्यक्रमों के लिए टेंट आदि लगा था। सोमवार की रात भी डीजे पर गाने बज रहे थे और लोग खुशी में झूम रहे थे, लेकिन हादसे के बाद सब खत्म सा हो गया। मृतक के पिता सुभाष ने बताया कि बेटी की शादी को टाल दिया है। आने वाले किसी शुभ मुहूर्त में औपचारिक रूप से बेटी की विदा कर दी जाएगी।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #electricshock

RELATED ARTICLE

close button