मुंबई। आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्ममेकर-ऑथर ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि 7 साल बाद वह दोबारा ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) का शिकार हो गई हैं। साल 2018 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उस समय इलाज (treatment) और सर्जरी के बाद वह कैंसर फ्री हो गई थीं। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ी थी। अब 7 साल बाद दोबारा ताहिरा को इस मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें-कोहनी के कालेपन को ऐसे करें कम, नुस्खा जानकर कहेंगे ‘पहले क्यों नहीं बताया’!
कैंसर से होने वाली मौतों में स्तन कैंसर (breast cancer) सबसे बड़े कारणों में से एक है। आखिर ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षण क्या हैं और इलाज के बाद भी कैंसर क्यों लौट आता है? इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे।
ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) के कुछ लक्षण हैं- स्तन में गांठ, निप्पल में बदलाव, स्तन के आकार या आकृति में परिवर्तन या त्वचा पर गड्ढे या लालिमा। इसके अलावा, अघर किसी महिला को 40 साल तक बच्चे नहीं हैं या लेट प्रेग्नेंसी है यानी 35-40 की उम्र में बच्चे हो रहे हैं, पीरियड्स (periods) जल्दी शुरु हो गए थे या मेनोपॉज देर से आया, तो भी ये ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा, मोटापा, स्मोकिंग और एल्कोहल जैसी चीजें भी ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती हैं। कई बार हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी की वजह से भी ऐसा हो सकता है।

यदि आपको ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर ठीक होने के बाद भी दोबारा हो सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि कई बार यह कैंसर का वापिस आना कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। कैंसर का स्टेज कौन सा था, टाइप कौन सा था, क्या इलाज पूरी तरह से हुआ था या नहीं और कहीं कोई दवाई बीच में तो नहीं छोड़ दी गई थी, कैंसर के लौटने की संभावना इन सभी चीजों पर निर्भर करती है।
कई बार यह जेनेटिक कारणों से अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण भी वापिस आ सकता है। कई बार इलाज के दौरान, कैंसर के कुछ सेल्स, शरीर के किसी और हिस्से में चले जाते हैं, जो उस समय स्कैन में पकड़ में नहीं आ पाते हैं। लेकिन, बाद में यह समय के साथ कैंसर (breast cancer) को दोबारा जन्म देते हैं। कई बार कीमोथेरेपी के समय कुछ सेल्स बच जाते हैं, जो पूरी तरह खत्म नहीं हो पाते हैं और ये सेल्स कैंसर को जन्म देते हैं।
Tag: #nextindiatimes #breastcancer #TahiraKashyap