स्पोर्ट्स डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 में तीसरी जीत हासिल कर ली है। टीम ने मौजूदा सीजन के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 2 रन से हराया। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी।
यह भी पढ़ें-IPL-2024: लखनऊ ने पंजाब से छीनी जीत, डेब्यू मैच में मयंक यादव का तहलका
हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में पंजाब (Punjab Kings) की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। SRH के नीतीश कुमार रेड्डी ने 37 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। उन्होंने IPL में अपनी पहली फिफ्टी बनाई। अब्दुल समद ने 25 रन बनाए। पंजाब (Punjab Kings) से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए। हर्षल पटेल को दो विकेट मिले।

PBKS की ओर से शशांक सिंह (Shashank Singh) ने नाबाद 46 और आशुतोष शर्मा ने नाबाद 33 रन बनाए। सैम करन ने 29 और सिकंदर रजा ने 28 रन का योगदान दिया। SRH से भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले। शशांक (Shashank Singh) और आशुतोष की आतिशी पारी के बावजूद पंजाब (Punjab Kings) छह विकेट पर 180 रन ही बना सका। इससे पहले हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के 37 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए थे।
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने मिली, लेकिन अंत में हैदराबाद (SRH) जीत दर्ज करने में सफल रहा, जबकि पंजाब (Punjab Kings) को हार मिली। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के बाद छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और वह तालिका में छठे स्थान पर है।
Tag: #nextindiatimes #IPL2024 #SRH #PunjabKings