38.7 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

चेन्नई को हरा हैदराबाद ने छह विकेट से जीता मैच, छा गए अभिषेक शर्मा

स्पोर्ट्स डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai) को 6 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद (Hyderabad) ने अपने घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शुक्रवार खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 18वें मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर डेथ ओवरों में ऑरेंज आर्मी की अनुशासित गेंदबाजी की वजह से सीएसके 165 रन का ही बना पाई।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: राजस्थान ने मुंबई को दी करारी मात, चमके रियान पराग

जवाब में पैट कमिंस की टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के 12 गेंद में 37 और एडन मारक्रम की अर्धशतकीय (36 गेंदों में 50 रन) पारी की बदौलत 11 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए। इसके अलावा ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 31 रनों शानदार पारी खेली। चेन्नई (Chennai) के लिए मोईन अली ने 2 विकेट लिए। जबकि दीपक चाहर और महीश थीक्षणा को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले शिवम दुबे 45,अजिंक्य रहाणे 35 और जडेजा की नाबाद 31 रनों की पारी के दम पर चेन्नई (Chennai) ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, नटराजन, कमिंस और शाहबाज ने एक-एक विकेट लिया। हैदराबाद (Hyderabad) ने अपने घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अभिषेक (Abhishek Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाजी करते समय हमें लगा कि इस पिच पर गेंद धीमी आ रही है। ऐसे में हम पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते थे।’

Tag: #nextindiatimes #dhoni #Hyderabad #Chennai

RELATED ARTICLE

close button