20.7 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

एटा महोत्सव में ऐतिहासिक “ऑल इंडिया मुशायरा” नाइट का आयोजन

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) में ऐतिहासिक “ऑल इंडिया मुशायरा” नाइट का आयोजन किया गया। इसमें सायरा शबीना अदीब (Saira Shabina Adeeb) ने वर्ल्ड फेम शेर सुनाए जैसे कि “ये वतन मेरा वतन,ये वतन मेरा वतन” और दूसरा गीत “जो खानदानी रहीश है वो मिजाज रखते है नरम अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है” गाते हुए एक मैसेज (message) दिया।

यह भी पढ़ें-एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी से गायब एनेथीसिया डॉक्टर, गर्भवती को करना पड़ा रेफर

इस पर लोगों ने जमकर सराहा और लोगों ने पूरी रात मुशायरे का आनंद लिया। Etah Mahotsav में “ऑल इंडिया मुशायरा” का शुभारंभ एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ सहित शहर के गणमान्यों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस “ऑल इंडिया मुशायरे” में शिरकत करने आए देश की बड़ी शायरा शबीना अदीव (Saira Shabina Adeeb), मंजर भोपाली, जौहर कानपुरी, मेहसर अफरीदी, अफजल अलाहाबादी, खुशबू शर्मा, निगहत अमरोही सहित दो दर्जन से ज्यादा शायर और सायरानों ने पूरी रात काव्य पाठ किया। शुभारंभ के दौरान सपा के जिलाध्यक्ष परवेज ज़ुबैरी, पूर्व चेयरमैन अशरफ हुसैन, समाजसेवी मेधाव्रत शास्त्री और कांग्रेस नेता आदर्श मिश्रा, हामिद कुरैशी सहित लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के आयोजक आवेज अली और अफसर उर्फ बंटी ने मुशायरा में आए हुए सभी अतिथियों का माला और शॉल पहनाते हुए प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया। Etah Mahotsav कार्यक्रम के संयोजक आवेज अली और अफसर उर्फ बंटी ने मुशायरा में आए हुए सभी दर्शकों ओर अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Tag: #nextindiatimes #EtahMahotsav #Etah

RELATED ARTICLE

close button