नई दिल्ली। कल (IPL 2024) के दोनों मैच में हारने वाली टीमों के कप्तानों पर तगड़ा एक्शन हुआ है। आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन (IPL code of conduct) करने के कारण पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसी पर भारी जुर्माना (fine) लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: राजस्थान ने मुंबई को दी करारी मात, चमके रियान पराग
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कल दो मैच खेले गए। पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया था। पहले मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी धीमी ओवर गति से खेल रहे थे। इसके कारण उन पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपये का जुर्माना (fine) लगा दिया। गौरतलब है कि आरसीबी (RCB) ने केकेआर के खिलाफ तय समय पर अपनी पारी के 20 ओवर पूरे नहीं किए थे।

इसके बाद शाम को आईपीएल (IPL 2024) का दूसरा मैच खेला गया जिसमें पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई। इस मैच के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने मैच रेफरी द्वारा लगाए आरोप को स्वीकार किया। IPL की ओर से जारी बयान के मुताबिक सैम करन को लेवल 1 का दोषी पाया गया है। जिसके बाद आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन (IPL code of conduct) करने पर उन्हें अपनी मैच फीस का 50 प्रतिशत गंवाना पड़ेगा यानि कि जुर्माने (fine) के तौर पर देना पडेगा।
Tag: #nextindiatimes #IPL2024 #fine