11.6 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

स्थगित हुई हरियाणा टीईटी परीक्षा, इसलिए टालना पड़ा एग्जाम

Print Friendly, PDF & Email

हरियाणा। हरियाणा टीईटी (Haryana TET) परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 7 और 8 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा (exam) के संबंध में बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार (State Government) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा को टालने के लिए मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें-छात्रों को सौगात; PM विद्यालक्ष्मी योजना को मिली मंजूरी, खाते में आएंगे 10 लाख

इस संबंंध में जारी हुए आधिकारिक नोटिस में आगे कहा गया है कि, “राज्य सरकार ने 07.12.2024 (शनिवार) और 08.12.2024 (रविवार) को आयोजित होने वाली एचटीईटी (Haryana TET) परीक्षा 2024 को अगले आदेश तक स्थगित करने के प्रस्ताव से सहमत है। इसके अलावा एचटीईटी परीक्षा (Haryana TET), 2024 आयोजित करने की तारीखों के संबंध में मंजूरी बाद में प्राप्त की जा सकती है। हालांकि उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही परीक्षा (exam) की नई तिथि घोषित करेगा।

इस बारे में मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि चेयरमैन के पद पर नियुक्ति लंबित होने के चलते एग्जाम को टाल दिया गया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, HTET 2024 परीक्षा की रिवाइज्ड डेट को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है, इसलिए परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें एग्जाम डेट के बारे में अपडेट मिल सके।

बता दें कि हरियाणा टीईटी (Haryana TET) लेवल 3 परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर, 2024 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होना था। वहीं, 8 दिसंबर, 2024 को लेवल-2 का पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कंडक्ट कराया जाना था। साथ ही लेवल-1 का पेपर दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराया जाना था, लेकिन अब इसे अगले आदेश तक टाल दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #HaryanaTET #exam

RELATED ARTICLE

close button