24.8 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई हुआ अरेस्ट, किया था करोड़ों का घपला

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सौतेले भाई वैभव पांड्या को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तारी की ये कार्रवाई तीन साल पुराने मामले में की है। दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या से मिलकर आरोपी वैभव ने पॉलीमर बिजनेस (polymer business) की एक कंपनी शुरू की थी।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: राजस्थान ने मुंबई को दी करारी मात, चमके रियान पराग

इस कंपनी में हार्दिक (Hardik Pandya) और क्रुणाल की हिस्सेदारी 40-40 फ़ीसदी थी, जबकि वैभव की 20 फ़ीसदी पार्टनरशिप (partnership) थी। आरोपी वैभव ने कंपनी (company) के मुनाफे का पैसा पांड्या ब्रदर्स को देने की बजाय एक अलग कंपनी बनाकर उसमें मुनाफे की रकम को ट्रांसफर कर दिया। इस वजह से पंड्या ब्रदर्स को करीब 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। फिलहाल आरोपी वैभव को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

शर्त के मुताबिक फर्म को चलाने की पूरी जिम्मेदारी वैभव पांड्या की थी। पॉलिमर बिजनस (polymer business) से मिले मुनाफे को भी उसी अनुपात में बांटा जाना था लेकिन इसी बीच वैभव पांड्या ने पार्टनरशिप (partnership) की शर्तों का उल्लंघन करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या की जानकारी के बिना एक और पॉलिमर फर्म शुरू कर दी। वैभव पांड्या ने पार्टनरशिप (partnership) की कंपनी (company) वाले मुनाफे का पैसा अपने भाइयों को देने की जगह अलग कंपनी बनाकर उसमें ट्रांसफर कर लिया।

जानकारी के मुताबिक पार्टनरशिप (partnership) वाली कंपनी (company) का प्रोफिट 3 करोड़ रुपये तक घट गया। सौतेले भाई ने बिना जानकारी के अपने प्रोफिट को 20% से 33.3% तक बढ़ा दिया। इस वजह से हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को कुल 4.3 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या की शिकायत पर उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #company #HardikPandya #partnership

RELATED ARTICLE

close button