29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

एटा में GST टीम ने मारा छापा, 63 लाख का माल सीज; व्यापारियों से हुई बहस

एटा। एटा (Etah) जिले के जलेसर कस्बे में GST की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। विशेष अनुसन्धान शाखा अलीगंज और एटा की टीम की छापामार कार्यवाही के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया। जैसे ही GST टीम ने जलेसर कस्बे के बड़ा बाजार और कला बाजार में कार्यवाही शुरू की तत्काल सैकड़ों व्यापारी एकत्रित हो गए और विशेष अनुसन्धान शाखा के अधिकारियों (officers) से तीखी बहस करने लगे।

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

करीब दो घंटे तक अधिकारियों और व्यापारियों के बीच विवाद होता रहा। व्यापारी आरोप लगाते रहे कि एसआईबी के अधिकारी बगैर नोटिस और वारंट और गैर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घरों में घुस गए। एसआईबी के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की नोक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस दौरान इकट्ठे व्यापारी छापामार कार्यवाही में मौजूद अधिकारियों से सर्च वारंट मांगते दिखाई दिए है।

करीब दो घंटे बाद GST की टीम ने कार्यवाही करते हुए घुंघरू घंटे के दो बड़े कारोबारियों की फॉर्म, शिवेक मैटल, श्री जी मैटल पर कार्यवाही करते हुए 63 लाख रुपए का पीतल का सामान सीज कर दिया है। एसआईबी ने शिवेक मैटल के यहां से चालीस लाख और श्री जी मैटल से 23 लाख रुपए कीमत का सामान सील किया है।मामले पर अलीगढ़ GST के असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक कुमार से मामले पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कही भी कार्यवाही करने जाते है तो व्यापारियों से नोक झोंक तो होती ही है।

दोनों फर्मों से घोषित टैक्स टर्न ओवर से ज्यादा टर्नओवर करने की शिकायत मिल रही थी। इसी आधार पर कार्यवाही के लिए एसआईबी की टीम पहुंची थी शिवेक मैटल से 40 लाख और श्री जी मैटल फर्म का लगभग 23 लाख का माल सीज किया गया है। सम्बंधित समान के प्रपत्र पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। टैक्स और पेनल्टी भी लगाई गई है। कार्यवाही के दौरान शिवकुमार सिंह असिस्टेंट कमिश्नर अलीगढ़ एस आई बी सुशील कुमार, राहुल गौतम, प्रिया गर्ग असिस्टेंट कमिश्नर महेंद्र प्रताप सिंह अशोक पांडे सुरेश शर्मा प्रशांत कुमारी राज्य कर अधिकारी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #GST

RELATED ARTICLE

close button