39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

गोवा की अदालत ने केजरीवाल को किया तलब, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। गोवा की एक अदालत ने मंगलवार को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। अदालत ने केजरीवाल को आज पेश होने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा में पेश हुआ अनुपूरक बजट, सपा विधायकों ने किया प्रदर्शन

आप की स्थानीय इकाई का कहना है कि उन्हें जो समन मिला है, उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपराधिक मामले की जानकारी नहीं है। वहीं, अदालत से जारी समन की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक मामला जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और रिश्वतखोरी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (ई) के तहत दर्ज किया गया है। आप की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने कहा कि उन्हें यानी सीएम केजरीवाल को अदालत में पेश होने की तारीख से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को समन प्राप्त हुआ।

ऐसा लगता है कि आरोप पत्र 2018 में दायर किया गया था। हमें मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है। पेशे से अधिवक्ता पालेकर ने कहा कि वह बुधवार को केजरीवाल की ओर से अदालत में पेश होंगे। उन्होंने कहा कि हम दस्तावेज प्राप्त करेंगे और फिर इस पर निर्णय लेंगे कि समन को ऊपर की अदालत में चुनौती दी जाए या नहीं।

Tag: #nextindiatimes #AAP #arvindkejariwal #Goacourt

RELATED ARTICLE

close button