डेस्क। लोकसभा के फर्स्ट फेज (first phase) में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों (union territories) की 102 सीटों पर आज वोटिंग (Voting) संपन्न हो गई। सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चली। हालांकि मतदान (Voting) के दौरान तमाम जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें भी सामने आई।
यह भी पढ़ें-विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन, दिया ये अनूठा संदेश
मतदान समाप्त होते ही ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है। मणिपुर में वोट डालने का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक था। पांच बजे तक यूपी में 58% मतदान; बंगाल में सबसे ज्यादा 78% वोटिंग हुई। बता दें कि वोटिंग (Voting) के दौरान मणिपुर के बिष्णुपुर में फायरिंग, बंगाल के कूचबिहार में हिंसा (violence) और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में एक असिस्टेंट कमांडेंट और जवान घायल हैं। राजस्थान (Rajasthan) के चूरू विधानसभा के गांव रामपुरा रेणु में फर्जी मतदान (Voting) को लेकर 2 पक्षों में लात-घूसें चल गए। इस दौरान एक बूथ एजेंट घायल हुआ, उसके सिर में चोट लग गयी।

गौरतलब है कि दोपहर 1 बजे तक कुल 39.9 फीसदी मतदान (Voting) हुआ था। मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ जबकि उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक डाले गए वोट (Voting) का प्रतिशत जम्मू-कश्मीर में 43.1, त्रिपुरा में दोपहर एक बजे तक 53 फीसदी, महाराष्ट्र में 32 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 51 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 41.5 फीसदी रहा। तमिलनाडु की 39 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 51.41 प्रतिशत मतदान (Voting) हुआ था।
PM मोदी ने सभी से वोट (Voting) डालने की अपील की थी। उन्होंने हिंदी, तमिल, मराठी समेत 5 भाषाओं में ट्वीट किया। फर्स्ट फेज में 1,625 कैंडिडेट्स (candidates) चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 1,491 पुरुष, 134 महिला कैंडिडेट हैं। 8 केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल (Governor) भी इस बार चुनाव मैदान में हैं। इस फेज के बाद 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग (Voting) होगी। कुल 7 फेज में 543 सीटों पर 1 जून को मतदान (Voting) खत्म होगा। सभी सीटों के रिजल्ट 4 जून को आएंगे।
Tag: #nextindiatimes #Voting #election #result