हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतिभानपुर में आयोजित भोले बाबा (Bhole Baba) के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में मौत का आंकड़ा बढ़कर 121 पहुंच चुका है। कई लोगों (devotees) की हालत गंभीर बनी हुई है, इसलिए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-हाथरस पहुंचे CM योगी, पुलिस लाइन में की मीटिंग, जाना घायलों का हालचाल
रात में ही शवों का पोस्टमार्टम (post-mortem) शुरू कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आयोजकों और सेवादारों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वहीं राहत विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग घायल हैं। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मृतकों में ज्यादातर करीब (112) महिलाएं शामिल हैं। हाथरस (Hathras) भगदड़ स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम (forensic team) मौके पर पहुंच गई है।

घटना ‘भोले बाबा’ द्वारा आयोजित सत्संग के दौरान हुई। फोरेंसिक टीम (forensic team) ने डॉग स्क्वायड के साथ जांच शुरू कर दी है। इस (Hathras) हादसे के बाद कार्यक्रम के मुख्य सेवादार के नाम से मशहूर वेद प्रकाश मधुकर समेत अन्य आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS), 2023 की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि एफआईआर में भोले बाबा का नाम तक नहीं है।

एफआईआर के अनुसार आयोजकों ने (Hathras) कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की बात छिपाते हुए करीब 80 हजार (श्रद्धालुओं) की भीड़ जुटाने की अनुमति मांगी थी। जिसके अनुसार पुलिस और प्रशासन ने भीड़, शांति और यातायात का प्रबंध किया, लेकिन उक्त कार्यक्रम में ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं (devotees) के पहुंचने से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
Tag: #nextindiatimes #Hathras #FIR #police