28.9 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

BJP में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, बताई ये वजह

पटना। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय (BJP headquarters) जाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान दिल्ली बीजेपी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने मंच पर पार्टी का पटका पहनाकर मनीष कश्यप का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस, BJP पर साधा निशाना

इस दौरान अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं तो बुरे वक्त में भी मनीष (Manish Kashyap) और उनके परिवार के साथ था। मनीष कश्यप (Manish Kashyap) 9 महीने जेल में रहे, मैं उनके घर गया। मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी (BJP) ऐसे लोगों के साथ है जो समाज की बात को उठाते हैं। मनीष (Manish Kashyap)ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया था लेकिन अब वो हमारे साथ आ गए हैं।

बता दें कि मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने पहले पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करके सबको चौंका दिया था। हालांकि फिर उन्होंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया और भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया। बीजेपी की सदस्यता लेने वाले मनीष कश्यप ने भाजपा (BJP) का दामन थामने की वजह बताते हुए कहा कि मां मोदी जी का वीडियो देखती रहती हैं। मां का आदेश था। मां ने कहा कि तुम पीएम के हाथों को मजबूत करो, मैं तुमको मोदी जी को सौंपती हूं। मनीष (Manish Kashyap) ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं क्या कहूं। मैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में हूं, मेरे पास शब्द नहीं है, जय श्रीराम।

Tag: #nextindiatimes #ManishKashyap #BJP

RELATED ARTICLE

close button