30 C
Lucknow
Sunday, May 19, 2024

राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस, BJP पर साधा निशाना

Print Friendly, PDF & Email

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों ने पहले रामनवमी (Ram Navami) की बधाई दी। इसके बाद अपनी बात शुरू की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें-एक बार फिर साथ दिखेगी राहुल व अखिलेश की जोड़ी, इस दिन करेंगे रैली

प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जो पश्चिम से हवा चल रही है वो पूरी देश में फैल रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव से पहले दोनों नेता गाजियाबाद से कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन प्रेस वार्ता कर रहे हैं। 2019 में डॉली शर्मा को कांग्रेस (Congress) पार्टी ने इसी सीट से टिकट दिया था तब उनको लगभग 1 लाख के आस पास वोट मिले थे।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि इस बार एनडीए की सरकार 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वो 2014 में आए थे 2024 में जाएंगे और इस बार विदाई भी बैंड बाजे के साथ होगी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि इस बार पश्चिम से बदलाव की हवा चली है।

कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है। न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है।

Tag: #nextindiatimes #Congress #RahulGandhi #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE