14.9 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

एटा में जहर फैला रही फैक्ट्री, दूषित हुई हवा और पानी; धरने पर उतरे ग्रामीण

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा (Etah) में जहर फैला रही मुरली कृष्णा चकोरी फैक्ट्री (factory) को बंद कराने के लिए एटा जनपद के सैकड़ों किसान और ग्रामीण (villagers) धरने पर उतरे हुए हैं। बता दें कि आसपास के गावों में चंद दिनों में एक दर्जन से ज्यादा लोगो की कैंसर (cancer) से मौत हो चुकी है और आधा दर्जन लोग गंभीर बीमारियों (diseases) से जूझ रहे है।

यह भी पढ़ें-एटा: धरने में पहुंचे सिंचाई विभाग के एक्सईएन को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

आपको बता दें कि ये पूरा मामला एटा (Etah) जिले के कासगंज रोड़ स्थित बदरिया रोड ,43 वीं पीएसी वाहिनी के समीप बनी मुरली कृष्णा चकोरी फैक्ट्री (factory) का है। यहां फैक्ट्री को बंद कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में करीब आधा दर्जन गांव के ग्रामीण “आल इंडिया किसान यूनियन” के बैनर तले एटा (Etah) कलेक्ट्रेट धरनास्थल पर बैठ गए। हाथ में तख्तियां और बैनर लिए सैकड़ों किसान और ग्रामीण (villagers) ने नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पहुंचे जहां उन्होंने आधा दर्जन गांव को जहर परोसने वाली चकोरी फैक्ट्री (factory) को बंद कराने की प्रशासन के समक्ष मांग रखते हुए कलेक्ट्रेट पर गए थे।

वही काफी समय तक जब प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा उनकी समस्या सुनने नहीं पहुंचा तो अक्रोशित सैकड़ों किसान और ग्रामीणों की भीड़ धरने पर बैठ गई और मुरली कृष्णा चकोरी फैक्ट्री (factory) के विरुद्ध अनिश्चित कालीन धरने का बिगुल फूंक दिया। ग्रामीणों (villagers) और किसानों ने बताया की चकोरी फैक्ट्री से निकले गंदे कचरे और पानी की वजह से आज पास के करीब आधा दर्जन गावों की जल वायु दूषित और जहरीला (poison) हो चुका है और फैक्ट्री की धधक रही चिमनी से दिन रात राख निकलती है जो लोगो के फेंफड़ों और नाक में जम जाती है जिससे लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

आपको बता दें कि इन गावों में अब तक 12 लोगों से ज्यादा की कैंसर (cancer) जैसी गंभीर बीमारी (diseases) से मौत हो चुकी है और वर्तमान में सात लोग कैंसर (cancer) से जूझ रहे हैं। वही गांव के लोगों को गंदी और दूषित हवा लेनी पड़ रही है पानी दूषित हो चुका है। फैक्ट्री का निकला हुआ कचरा आते जाते वक्त ट्रेक्टर वाले रास्तों में बिखरा कर चले जाते है। विद्यालय जाने वाले स्कूली बच्चों कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है।

मुरली कृष्णा चकोरी फैक्ट्री (factory) के विरोध में धरना का नेतृत्व कर रहे आल इंडिया किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन से मांग की है की जल्द ही इस चकोरी फेक्ट्री मुरली कृष्णा फैक्ट्री को तत्काल बंद करवाने के आदेश दिए जाए ,नही तो अब अनिश्चित कालीन धरने का ऐलान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी ने कहा की अगर उनकी यह मांग नहीं मानी गई तो ये धरना और भी उग्र होगा जिसकी जिम्मेदारी एटा (Etah) जिला प्रशाशन की होगी।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #factory #cancer

RELATED ARTICLE

close button