30.1 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

एटा: धरने में पहुंचे सिंचाई विभाग के एक्सईएन को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा (Etah) में जलभराव से परेशान किसान धरना दे रहे हैं। इसी बीच धरने में पहुंचे सिंचाई विभाग (irrigation department) के एक्सईएन (XEN) को ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया। नाराज किसानों (farmers) ने गाड़ी के शीशे तक तोड़ डाले। इसके बाद एक्सईएन ने 10 से 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें-एटा में SDM ने अनोखे अंदाज में बारिश से बर्बाद हुई फसल का किया निरीक्षण

हाल ही में हुई लगातार बारिश और नहर (canal) कटने की वजह से एक दर्जन से अधिक गांव और हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गए हैं। इसके चलते प्रभावित ग्रामीण मुआवजे (compensation) की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इसी बीच XEN तुषार कान्त यादव अपनी टीम के साथ देर रात गांव पहुंचे। जब सिंचाई विभाग (irrigation department) की टीम समस्या का निरीक्षण करने गांव पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया और XEN की पिटाई कर दी।

स्थिति को देखते हुए सिंचाई विभाग (irrigation department) की पूरी टीम मौके से अपनी जान बचाकर भाग गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों को समझाने और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। इसके बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। फिलहाल एक्सईएन (XEN)ने मामले में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।

इस घटना को लेकर XEN तुषार कान्त यादव ने बताया कि, ‘उन्हें जानकारी मिली थी कि गांव में पानी भराव की समस्या है और सिफान नाले चौक हो गए हैं। जिलाधिकारी (DM) ने उन्हें तत्काल वहां पहुंचने का निर्देश दिया। जब मैं और मेरी टीम वहां पहुंची तो स्थिति काफी असहज हो गई।’ XEN ने कहा, “जैसे ही हम पहुंचे, दो पक्षों के लोग गर्मागर्मी में उलझ गए। जब मैं अपनी गाड़ी में बैटरी लगाने की कोशिश कर रहा था, अचानक पीछे से दो-तीन लोग आए और हमला कर मुझे नीचे गिरा दिया। पथराव और हाथापाई के दौरान मेरी शर्ट भी फट गई। किसी तरह हम अपनी जान बचाकर वहां से भागे।”

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #XEN #Etah #FARMERS

RELATED ARTICLE

close button