25 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

एटा SSP ने पुलिस कर्मियों को आधुनिक हथियारों को चलाने का कराया अभ्यास

एटा। एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह (SSP Rajesh Kumar Singh) द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार की परेड (parade) के दौरान सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग (police department) में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सदव्यवहार बनाये रखने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें-यूपी में टूटते-टूटते बचा कांग्रेस-सपा गठबंधन, इतनी सीटों पर बनी बात…

इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) एटा द्वारा परेड के दौरान आधुनिक वेपन्स (हथियारों) के संचालन तथा रखरखाव के बारे में भी जानकारी देते हुए दंगा नियंत्रण के बारे में जवानों (soldiers) को बताया कि किस तरह दंगाईयों तथा बलवाइयों को नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही मौजूद पुलिस कर्मियों को आधुनिक हथियारों तथा दंगा रोधी यंत्र, एंटी राइट गन, टियर गैस गन को चलाने के बारे में बताया। साथ ही एसएसपी (SSP) की मौजूदगी में कराए जा रहे अभ्यास (exercise) के दौरान पुलिस कर्मियों (policemen) और टीम सदस्यों का हौसला देखते ही बन रहा था।

परेड के उपरान्त एसएसपी (SSP) एटा द्वारा वर्दी स्टोर, भोजनालय, आर ओ वाटर प्लांट, बैरिकों, पुलिस कैंटीन आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश (guidelines) दिये गये। निरीक्षण के दौरान कुछ जगह खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त मौके पर समस्त शाखा प्रभारी तथा कर्मचारी, डायल 112 के कर्मचारीगण, क्यूआरटी तथा प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम व अन्य पुलिसकर्मी (policemen) मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-शिवम कश्यप, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etah #SSP #police

RELATED ARTICLE

close button