एटा। एटा (Etah) में थाना कोतवाली नगर पुलिस (police) को बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग (checking) के दौरान 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर पुलिस (police) ने शातिर सटोरियों (bookies) के कब्जे से सट्टे की पर्ची, पैन सहित 5310 रु. की नगदी बरामद की।
यह भी पढ़ें-एटा में शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, छात्रा से होती रही अश्लीलता; शिक्षक बनाते रहे वीडियो
एटा (Etah) एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और फरार वारंटी तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस गिरफ्तारी अभियान (campaign) चला रही है। इसी क्रम में पुलिस (police) ने चेकिंग (checking) के दौरान 5 आरोपियों को दबोच लिया और फिर उसके बाद फरार पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नरायन सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण अवैध जुआ तथा सट्टे के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान (campaign) के तहत थाना (Police Station) कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग (checking) के दौरान दिनांक-05.10.2024 को मौहल्ला जाटवपुरा से 05 अभियुक्तों को अवैध सट्टा लगाते हुए 5310 रु0 तथा सट्टा पर्ची व डॉट पेन सहित गिरफ्तार किया गया है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #police #Etah #campaign