19 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

एटा में शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, छात्रा से होती रही अश्लीलता; शिक्षक बनाते रहे वीडियो

एटा। एटा (Etah) में शिक्षा का मंदिर शर्मसार हो गया। यहां पेपर देने गई छात्रा (student) से स्कूल में एक लड़का अश्लील हरकत कर रहा था और शिक्षक (teacher) और प्रबंधक बड़ी ही बेशर्मी से अश्लीलता का वीडियो बनाते रहे। पीड़िता की माँ ने प्रबंधक जितेंद्र गुप्ता और शिक्षक (teacher) और आरोपी लड़के सहित 4 लोगों पर FIR दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें-एटा पुलिस का युवक को घसीट कर ले जाते वीडियो वायरल, खींचती रही बहन लेकिन…

थाना जैथरा क्षेत्र के धुमरी पब्लिक स्कूल (DPS) का पूरा मामला है। जैथरा थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता (student) की मां ने बताया कि 10वीं कक्षा में पढ़ रही उसकी पुत्री के साथ एक युवक ने अश्लील हरकत की। इसका वीडियो विद्यालय के शिक्षक (teacher) ने बना लिया और अब इसे वायरल करने की धमकी दी जा रही है। छात्रा (student) की माँ के पहुंचने पर शिक्षक (teacher) ने आरोपित लड़के को भगाया।

पीड़िता की मां ने बेटी से अश्लीलता करने और मां को बंधक बनाकर जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने के गंभीर आरोप लगाये हैं। कलयुगी शिक्षक (teacher) और प्रबंधक जितेंद्र गुप्ता ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शिक्षा के मंदिर में तार-तार कर दिया। प्रबंधक द्वारा छात्रा को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो बनाया है। एक छात्रा (student) ने ऑफ़ रिकॉर्ड बताया कि इससे पहले भी ये प्रबंधक कई छात्राओं के साथ अश्लील हरकते करके उन्हें ब्लैकमेल कर कर चुके है। लाज-शर्म की वजह से कई छात्राओं ने शिकायत नही की।

वही दबी जुबान में 10वीं की पीड़िता छात्र (student) ने बताया कि प्रबंधक जितेंद्र गुप्ता को क्षेत्रीय विधायक का संरक्षण है जिससे थाना जैथरा पुलिस आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़िता की माँ का आरोप है कि स्कूल कैंप के बहाने ले जाकर लड़के-लड़कियों को बेहोश कर शिक्षकों (teacher) द्वारा अश्लील वीडियो बनाई जाती हैं। प्रबंधक और शिक्षक बेटी को ब्लैकमेल कर शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव डाल रहे थे। फिलहाल FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #school #student

RELATED ARTICLE

close button