एटा। शहर में अरुणा नगर स्थित एक चिकित्सक (Doctor) के क्लीनिक पर शनिवार को मरीज (patient) का इलाज (treatment) किया गया। घर जाने पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को लेकर परिजन क्लीनिक पर पहुंचे और हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गलत उपचार (operation) की वजह से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें-एटा में दबंगों के हौंसले बुलंद, लाठी डंडों से दिव्यांग महिला को जमकर पीटा
दरअसल थाना कोतवाली देहात के गांव विरामपुर निवासी विजेताभ ने बताया कि पिता सुरेश चंद्र के पैरों चोट लगी थी जिसके कारण उनके पैरों में दर्द हो रहा था और सूजन आ गई थी। उपचार (treatment) के लिए शनिवार दोपहर को उन्हें लेकर अरुणा नगर स्थित डॉ. (Doctor) आशुतोष गुप्ता के क्लीनिक पर पहुंचे।

यहां चिकित्सक (Doctor) ने उनको भर्ती कर लिया और बिना पूछे ही ऑपरेशन कर दिया बाद में बताया कि मरीज (patient) का ऑपरेशन (operation) हो गया है। दवा लेकर आओ और मरीज को घर ले जाओ। रात में पिता की तबीयत खराब हो गई और रविवार सुबह मृत मिले। इसके बाद डॉक्टर (Doctor) और हॉस्पिटल का स्टाफ मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक की लापरवाही के चलते पिता की मौत हुई है। चिकित्सक (Doctor) के यहां न तो ऑपरेशन थिएटर है और न ही प्रशिक्षित स्टाफ। विजेताभ ने कोतवाली नगर में चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन (operation) से पहले मरीज की जांच नहीं कराई गयी थी।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #ETAH #Doctor #operation